Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुपमा के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, करंट लगने से क्रू मेंबर की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Accident happened on the set of Anupamaa

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 16 नवंबर 2024 (16:35 IST)
स्टार प्लस का शो 'अनुपमा' पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन हाल ही में रुपाली गांगुली के शो से टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 का ताज छिन गया है। वहीं अब 'अनुपमा' के सेट से एक दुखद खबर सामने आई है। 
 
खबरों के अनुसार शो के सेट पर करंट लगने की वजह से एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। असिस्टेंट लाइटमैन को करंट लगने के बाद सेट पर अफरा-तफरी मच गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही शख्स की मौत हो गई। 
 
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब लाइटमैन कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहे थे और इस दौरान उन्होंने गलती से बिजली के तारों को छू लिया। इस हादसे के बाद शो के सभी सदस्य सदमे में हैं। 'अनुपमा' की टीम की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। 
 
खबरों के अनुसार फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, जाहिर तौर पर सेट पर शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी मौत हो गई। उन्होंने तार को छू लिया जिससे उनकी जान चली गई। वह काम पर काफी नए थे इसलिए बहुत से लोग उनके बारे में नहीं जानते। कोशिश करेंगे कि उनके परिवार को मुआवजा मिले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शोबिज की दुनिया छोड़ वकील बनीं ये एक्ट्रेस, कसौटी जिंदगी की से मिली थी घर-घर पहचान