Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की फिल्म 'किक' में नजर आ चुके एक्टर अरुण वर्मा का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान की फिल्म 'किक' में नजर आ चुके एक्टर अरुण वर्मा का निधन
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (15:26 IST)
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्ते के अलावा कई सितारों के साथ काम कर चुके एक्टर अरुण वर्मा का निधन हो गया है। एक्टर का निधन भोपाल में लंबी बीमारी के चलते हुआ है। वह पीपुल्स अस्पताल में भर्ती थे।
अरुण वर्मा ने 80 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अरुण वर्मा के निधन की जानकारी कवि उदय दाहिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। 
 
अरुण वर्मा सलमान खान की फिल्म किक में भी नजर आए थे। वह रंगकर्मी बव कारंत के शिष्य रह चुके थे। रंगमंच की बारीकियां बव कारंत से सीखने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। जावेद अख्तर ने उन्हें फिल्म 'डकैत' में सनी देअल के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आनंद एल राय को इंदौर के स्वादिष्ट खाने की तस्वीरें शेयर करती हैं सारा अली खान