Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना काल में एक और एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, जगेश मुक्ति का निधन

हमें फॉलो करें कोरोना काल में एक और एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, जगेश मुक्ति का निधन
, गुरुवार, 11 जून 2020 (13:55 IST)
कोरोना काल में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई बेहतरीन कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब बॉलीवुड और टीवी जगत को एक और झटका लगा है। अमिता का अमित, श्री गणेश, हंसी तो फंसी और मन जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर जगेश मुक्ति का 10 जून को निधन हो गया।

 
खबरों के अनुसार जगेश सांस में तकलीफ की समस्या के चलते पिछले चार-पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 10 जून की दोपहर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर उनकी मौत हो गई।
जगेश के निधन की खबर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अंबिका रंजनकर ने कंफर्म किया है। अंबिका ने शोक जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
 
जिस टीवी शो में अंबिका रंजनकर ने जागेश के साथ काम किया था, उसी की एक तस्वीर शेयर करते हुए अंबिका ने लिखा, 'जागेश बहुत ही दयालु, सपॉर्टिव और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले थे। वह बहुत जल्दी चले गए। तुम्हारी आत्मा को सद्गति मिले। ओम शांति। जागेश मेरे प्यारे दोस्त तुम बहुत याद आओगे।'
 
वहीं शो 'श्री गणेश' के डायरेक्टर ने कहा, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि जगेश हम सब को छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने मेरे साथ 20 साल पहले भगवान गणेश के शो श्री गणेश में साथ काम किया था। स्टार प्लस में शो के दोबारा टेलीकास्ट होने पर मेरी उनसे शो के प्रमोशन को लेकर बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और मैंने उनसे कहा था कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगे। अब अचानक मुझे पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। जगेश बहुत अच्छे इंसान थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए शाहिद कपूर, अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे