बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कनिका कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई सारे कलाकार अब तक इस महामारी से लड़ाई लड़ चुके हैं। इस लिस्ट में अब टेलीविजन और फिल्मों के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का नाम भी जुड़ गया है।
सतीश शाह जुलाई महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतीश शाह 20 जुलाई के दिन मुंबई स्थित लीलावटी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। यहां उनका लगभग 20 दिनों तक इलाज चला और अब वो ठीक हो चुके हैं।
कुछ दिन पहले ही सतीश शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद अब वो घर लौट चुके हैं। सतीश ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक ट्वीट कर नानावटी अस्पताल के स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया है। सतीश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य को सामान्य करने के लिए लीलावती अस्पताल के स्वर्गदूतों को धन्यवाद नहीं दे सकता। भगवान आप सभी का भला करें।'
हालांकि इससे पहले सतीश ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना को मात देने के बाद उन्होंने इस बात की जानकारी दी।
सतीश शाह ने अपनी हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया है कि, 'अब मैं पूरी तरह से ठीक हो गया हूं। मुझे 28 जुलाई के दिन अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इन दिनों मैं सेल्फ क्वारंटीन में हूं। मुझे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था और दवाइयां लेने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया और वो पॉजिटिव आया। इसके बाद मैं इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ और अब ठीक होकर घर वापस लौटा हूं।'
बता दें कि सतीश शाह साराभाई वर्सेस साराभाई, फिल्मी चक्कर और ये जो है जिंदगी सहित कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा सतीश गमन, उमराव जान, शक्ति, हमशक्ल्स, रा वन, मालामाल, ओम शांति ओम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।