नेहा धूपिया लंबे समय से बड़े परदे पर मेनस्ट्रीम फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। इस बारे में उनका कहना है कि यदि वे इस तरह की फिल्में नहीं कर रही हैं तो यह कहना कि वे बेरोजगार हैं, सही नहीं होगा।
36 वर्षीय नेहा कहती हैं 'यदि कोई कलाकार कमर्शियल फिल्म नहीं कर रहा है तो इसका यह मतलब निकाला जाना कि उसके पास काम नहीं है, गलत होगा। मैं बेहद व्यस्त हूं। कुछ बड़े सितारे यदि फिल्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं तो वे अपनी फुटबॉल टीम में व्यस्त हैं। उनके अपने व्यवसाय भी हैं। एक्ट्रेस यदि फिल्म नहीं कर रही है तो उनके पास अपने विज्ञापन हैं, वे टीवी कर रही हैं। सभी अपनी रूचि के अनुसार काम कर रहे हैं।'
कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी नेहा कहती हैं 'आप हमेशा यह उम्मीद लगाए बैठते हैं कि अच्छा काम आपको मिलने वाला है। आप कई बढ़िया फिल्मकारों की फिल्में करने वाले हैं। मुझे कई ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मेरी उनमें रुचि नहीं है। अच्छा सिनेमा ही मुझमें रूचि जगाता है, जैसे कि 'दंगल', लेकिन मैं जानती हूं कि मैं इस फिल्म में कही फिट नहीं बैठती।'