Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

अभिनेत्री मधुबाला की प्रतिमा 'मैडम तुसाद संग्रहालय' में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Actress Madhubala
, मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (20:36 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में अब 'बॉलीवुड की वीनस' कही जाने वाली गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की मोम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मधुबाला की मोम की यह प्रतिमा शहजादा सलीम और अनारकली की काल्पनिक प्रेमगाथा पर आधारित फिल्म में उनके चरित्र अनारकली के रूप में बनाई जाएगी। 
        
मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अंशुल जैन ने कहा, दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मधुबाला की प्रतिमा रखे जाने पर हमें खुशी होगी। मधुबाला देश के लाखों सिनेप्रेमियों के दिल पर आज भी राज करती हैं। हमें विश्वास है कि उनका चुम्बकीय सौंदर्य उनके प्रशंसकों को सेल्फी लेने के लिए आकृष्ट करेगा और वे सिनेमा के स्वर्ण युग में पहुंच जाएंगे।
       
मधुबाला बॉलीवुड की अनुपम रूपवती अभिनेत्री थीं और उन्होंने चलती का नाम गाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज 55, काला पानी और हावड़ा ब्रिज जैसी फिल्मों में काम किया था। 1952 में अमेरिका की लोकप्रिय पत्रिका-थिएटर आर्ट्स में फोटो छपने के बाद उनके रूप और अभिनय की दुनियाभर में चर्चा हुई थी। 
      
मैडम तुसाद का संग्रहालय रीगल बिल्डिंग में है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, श्रेया घोषाल, आशा भोसले, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, लियोनल मैस्सी और डेविड बेकहम तथा कई अन्य हस्तियों की प्रतिमाएं रखी गई हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान, इमरान हाशमी के बाद अब संजय दत्त की बारी