Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'ऊंचाई' से सामने आया एक्ट्रेस सारिका का फर्स्ट लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'ऊंचाई' से सामने आया एक्ट्रेस सारिका का फर्स्ट लुक

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (11:45 IST)
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इन दिनों फिल्म से कलाकारों के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर रहे हैं। फिल्म ऊंचाई के लीड सुपरस्टार के पोस्टर के अनावरण के बाद अब राजश्री ने फिल्म की पहली फीमेल स्टार का पोस्टर लॉन्च कर दिया है। 

 
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अनूठे चरित्र पोस्टर के लॉन्च के साथ हर तरफ एक लहर बनाने के बाद, एक्ट्रेस सारिका के पोस्टर के साथ ऊंचाई ने अपनी मेगा कास्ट से एक और स्टार को पेश किया है।  
 
ऊंचाई के प्रत्येक चरित्र पोस्टर को कलाकारों के खास मित्रों द्वारा लॉन्च किया जा रहा है जो राजश्री की ओर से एक बड़ी पहल है। फिल्म के प्रमोशन के चलन पर खरा उतरते हुए, सारिका का पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि हमेशा से अपने आप में खूबसूरती की मिसाल रही एक्ट्रेस किरण खेर ने पेश किया। किरण खेर ने अपने सोशल मीडिया पर सारिका के कैरैक्टर पोस्टर को शेयर करते हुए उन्हें ढेर सारे बधाइयां दी हैं। 
 
ऊंचाई सारिका का राजश्री के साथ दूसरा सहयोग है। उन्होंने 1975 में हिट फिल्म 'गीत गाता चल' में प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया था। यू कहे कि 47 सालों बाद ऊंचाई उनकी घर वापसी हैं। इंडस्ट्री में इस बात की चर्चा है कि ऊंचाई में सारिका का प्रदर्शन दमदार है और यह उनके लिए एक बहुत ही मजबूत वापसी हो सकती हैं। 
 
उनके पोस्टर लुक की बात करें तो, दो स्टिल फ्रेम हैं, जहां एक ओर वह अपने बैकपैक के साथ ट्रेक ट्रेल पर है। दूसरी ओर, हम उन्हें बर्फीले पहाड़ों के बीच देखते हैं, जहां उन्होंने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ है, और उनकी सुंदर, भूरी-भूरी आंखें मानों एक आध्यात्मिक दुनिया की तलाश में है। 
 
इस पोस्टर की टैगलाइन पर एक अलग रूप है। इसमें लिखा है- रिडेम्पशन ही उनकी एकमात्र प्रेरणा हैं। जहां ये पता चल रहा हैं कि अब तक जहां दोस्ती एकमात्रा प्रेरणा थी वही ऊँचाई,एक छुटकारे की भी कहानी हैं।
 
पावरहाउस कहानीकार सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, उनकी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उनकी मेगा कास्ट में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं। डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी द्वारा महत्वपूर्ण प्रदर्शन भी स्टोर में है। फिल्म 11.11.22 को दुनिया भर में स्क्रीन पर रिलीज होगी।
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैटरीना कैफ ने शेयर की अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें, पिंक साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत