Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैलेंटाइन डे के मौके पर अदा शर्मा ने मिलाया एनिमल हॉस्पिटल संग हाथ

अदा ने पशु अस्पताल TOLFA (ट्री ऑफ़ लाइफ फोर एनिमल) के साथ सहयोग किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें वैलेंटाइन डे के मौके पर अदा शर्मा ने मिलाया एनिमल हॉस्पिटल संग हाथ

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (15:28 IST)
Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के लिए साल 2023 शानदार रहा है। उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बनी। प्रशंसक उनके अभिनय कौशल की प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे हैं। इसके बाद अब वह सीरीज 'सनफ्लावर सीज़न 2' में और फिल्म 'बस्तर' में नजर आएगी। 
 
हाल ही में रिलीज़ हुए बस्तर के टीज़र ने पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अदा का जानवरों के प्रति प्रेम कोई रहस्य नहीं है। अभिनेत्री वन्य जीवन के वीडियो साझा करती है और उनकी फिल्मों के बीटीएस में हमेशा जानवरों का हिस्सा होता है।
 
webdunia
कुत्तों और यहां तक ​​कि डरावने कीड़ों के साथ उनके प्यारे वीडियो उनके प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर बांधे रखते हैं। अब अदा ने पशु अस्पताल TOLFA (ट्री ऑफ़ लाइफ फोर एनिमल) के साथ सहयोग किया है। 
 
webdunia
इस सामाजिक उद्देश्य के बारे में अदा कहती हैं, मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे बहुत कुछ दिया गया है और मैं वापस देना चाहती हूं। मैं जानवरों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं। यह अस्पताल बछड़ों, आवारा कुत्तों, बिल्लियाँ और घायल जानवरों की देखभाल करता है। मैं चाहता हूँ कि लोगों को भारतीय कुत्तों को अपनाने, आवारा जानवरों को घर देने के बारे में शिक्षित किया जाए।
 
इस प्रोजेक्ट का नाम अदा के नाम से ए.डी.ए.एच. है। जिसका फूल फॉर्म है एडवोकेटिंग फोर डिस्ट्रेस्ड एनिमल एंड हॉप। अदा के इस कार्य की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। अदा की सुपरहिट फिल्म द केरल स्टोरी का अनकट संस्करण 16 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रहा है। एक्ट्रेस इस साल अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी करेंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स, हॉट तस्वीरें वायरल