Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अदा शर्मा पर्दे पर बनेंगी फीमेल सुपरहीरो, एक्ट्रेस ने बताया कौन है उनके पसंदीदा सुपरहीरो

Advertiesment
हमें फॉलो करें अदा शर्मा पर्दे पर बनेंगी फीमेल सुपरहीरो, एक्ट्रेस ने बताया कौन है उनके पसंदीदा सुपरहीरो

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 अगस्त 2023 (16:40 IST)
adah sharma favourite action superhero: 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद से एक्ट्रेस अदा शर्मा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 'द केरला स्टोरी' अब तक की महिला प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही अदा के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है।
 
कमांडो फ्रैंचाइजी से अपनी एक्शन छवि के लिए जानी जाने वाली अदा शर्मा आगे एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अदा हाल ही में रिलीज हुई कमांडो सीरीज में भावना रेड्डी की भूमिका निभा रही हैं। 
 
webdunia
अदा की सीरीज के एक्शन और पंचलाइन डायलॉग्स के एडिट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा से पूछा गया कि उनका पसंदीदा एक्शन सुपरहीरो कौन है तो अदा ने कहा 'हनुमानजी'। सोशल मीडिया पर फैंस उनके अनोखे जवाब से शांत नहीं रह पा रहे हैं।
 
webdunia
इस बारे में पूछे जाने पर अदा कहती हैं, हनुमानजी की वीरता को उनकी विनम्रता, उनकी ताकत और एकनिष्ठ भक्ति, उनके ध्यान, उनके ज्ञान के साथ जोड़कर इतना शक्तिशाली नायक नहीं देखा गया है। वह उत्कृष्ट संगीतकार भी थे। वह कोई भी रूप धारण करने की शक्ति रखते है... एक छोटी मक्खी से लेकर पहाड़ के आकार के सुनहरे शरीर तक। वह मेरे सुपरहीरो हैं।
 
अदा ने हाल ही में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सिलंबम करते हुए एक वीडियो साझा किया था जो ऑनलाइन जगत में वायरल हो गया था। इसके अलावा 1920 में उनकी पहली फिल्म में उनका सबसे लोकप्रिय दृश्य हनुमान चालीसा का पाठ करना था जब आत्मा उनको अपने कब्जे में ले लेती है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सुखी' के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने जा रहीं शिल्पा शेट्टी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म