दिवाली पर दो बड़ी फिल्में 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' प्रदर्शित हो रही हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। साथ ही दिवाली पर लोग फिल्म देखने के मूड में रहते हैं। इसी को देखते हुए सिनेमाघरों ने टिकट दर में इजाफा कर दिया है। खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस ने टिकट दर 40 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। दो बड़ी फिल्मों और दिवाली को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
सुबह के शो में जहां इन्दौर के मल्टीप्लेक्स की आम टिकट दर सौ रुपये थी उसे बढ़ाकर एक सौ चालीस रुपये कर दिया गया है। शाम के टिकट 180 रुपए की जगह 250 रुपए में मिलेंगे। यह दर अलग-अलग मल्टीप्लेक्स में अलग-अलग है।
मेट्रो सिटी में तो बेहताशा वृद्धि देखने को मिल रही है। गुड़गांव स्थित पीवीआर में गोल्ड क्लास की टिकट 1600 रुपए में मिलेगी। वहीं मुंबई में महंगी टिकट 800 रुपए तय की गई है। लेकिन सबसे महंगी टिकट दिल्ली स्थित पीवीआर डायरेक्टर्स कट की है। यहां पर वीआईपी प्लेटिनम सुपीरियर की टिकट खरीदने पर आपको पूरे 2200 रुपये देने होंगे। देश भर में मल्टीप्लेक्सेस ने टिकट महंगे कर दिए हैं। सिंगल स्क्रीन में फिल्म देखना अभी भी सस्ता है। यहां पर 50 रुपये से 80 रुपये में आप वहीं फिल्म देख सकते हैं।
टिकट दर में इजाफा होने का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। फिल्मों के कलेक्शन बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। संभव है कि नई फिल्मों का पहला सप्ताह के बाद टिकट दरों में कमी की जाए।