Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 5 April 2025
webdunia

'आदिपुरुष' में रावण बनने के बाद अब 'महाभारत' में यह किरदार निभाना चाहते हैं सैफ अली खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें saif ali khan

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (12:09 IST)
प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' टीजर रिलीज के बाद से ही ट्रोलिंग का सामना कर रही है। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान के लुक को लोग बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। 

 
इसी बीच सैफ अली खान का एक बयान सामने आया है। सैफ का कहना है कि वह रामायण पर आधारित 'आदिपुरुष' के बाद अब 'महाभारत' पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस तरह की फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है।
 
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा, मेरा कोई ड्रीम सब्जेक्ट नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा सोचने का कोई मतलब है। लेकिन मैं महाभारत में एक्टिंग करना चाहूंगा, अगर कोई उसे लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाए। 
 
सैफ ने कहा, फिल्म कच्चे धागे के वक्त से मैं अजय देवगन से इस बारे में बात कर रहा हूं, अगर संभव हुआ तो हम बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को साथ लेकर आएंगे और इस फिल्म को एक ग्रैंड फिल्म बनाएंगे, कर्ण का किरदार मुझे बहुत अपील करता हैं, कई और कैरेक्टर्स भी हैं, जो मुझे काफी पसंद हैं, ये फिल्म उनकी पीढ़ी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बाहुबली' में प्रभास की आवाज बने शरद केलकर को बचपन में थी यह समस्या