बॉलीवुड इस समय अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड को तीसरा झटका लगा है। दरअसल, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का शुक्रवार सुबह निधन हो गया।
पीजीआई के प्रवक्ता के मुताबिक कुलमीत मक्कड़ का 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया। वह उस समय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद थे। पीजीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
मकक्ड़ ने 2010 में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ बने थे। इससे पहले वो सारेगामा और रिलांयस एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों के साथ भी जुड़े रहे थे। कुलमीत मक्कड़ के निधन पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
करण जौहर ने ट्विटर पर कुलमीत मक्कड़ के योगदान को याद करते हुए लिखा, कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ गिल्ड ऑफ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे। इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे। आप बहुत जल्दी चले गए। आप हमेशा याद आओगे। मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे।
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, कुलमीत की निधन की खबर सुनकर बहुत बुरा लग रहा है। उनका धर्मशाला में हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ है। तु्म्हारी बहुत याद आएगी। परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है।
हंसल मेहता ने भी कुलमीत मक्कड़ को श्रद्धांजलि दी है। उन्हें दुख है कि इरफान और ऋषि के बाद उन्होंने अब कुलमीत को भी खो दिया है। उन्होंने लिखा- और अब कुलमीत।
बता दें कि बुधवार दिग्गज एक्टर इरफान की मौत हो गई थी। गुरुवार को ऋषि कपूर दुनिया छोड़ गए थे। लगातार दो दिन दो बड़े एक्टर की मौत के बाद कुलमीत मक्कड़ की मौत पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ये साल आखिर फिल्म जगत से चाहता क्या है।