Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या कंगना के बाद कृति सेनन भी रखेंगी राजनीति में कदम? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

इस बार कई सेलेब्स चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bollywood celebs' entry into politics

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (11:57 IST)
Kriti Sanon: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स की राजनीति में एंट्री की खबरें भी सामने आने लगी है। इस बार भी कई सेलेब्स चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट भी भाजपा के टिकट से मंडी से चुनाव लड़ेंगी।
 
वहीं अब कृति सेनन के भी राजनीति में आने की चर्चा होने लगी है। हाल ही में टाइम्स नाउ समिट के दौरान कृति ने राजनीति में आने के सवाल पर रिएक्ट किया है। जब कृति से पूछा गया कि क्या वह भी को-स्टार कंगना रनौट की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं?
इस पर कृति सेनन ने कहा, मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में आएगा राजनीति में आना है, तब शायद मैं आ सकती हूं। 
 
बता दें कि कंगना रनौट को बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का टिकट मिला है। वहीं गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी का ऐलान किया है। वह शिंदे गुट की शिवसेना से चुनाव लड़ सकते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द साबरमती रिपोर्ट का टीजर हुआ रिलीज, साबरमती एक्सप्रेस में हुई दर्दनाक कहानी की दिखी झलक