Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'एनिमल' की जबरदस्त सफलता के बाद रश्मिका मंदाना इस दिन से शुरू करेंगी 'पुष्पा 2' की शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'एनिमल' की जबरदस्त सफलता के बाद रश्मिका मंदाना इस दिन से शुरू करेंगी 'पुष्पा 2' की शूटिंग

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (14:08 IST)
Rashmika Mandanna: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में दर्शक उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका ने रणबीर की पत्नी गीतांजली का किरदार निभाया है।
 
इस बीच खबर है कि रश्मिका मंदाना 13 दिसंबर से अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 : द रूल' के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। 
 
webdunia
इस पर और ज्यादा जानकारी देते हुए एक इंडस्ट्री सोर्स ने कहा, रश्मिका मंदाना फिल्म एनिमल के लिए मिल रहे प्यार और तारीफ से बेहद खुश हैं। एनिमल की जबरदस्त सफलता के तुरंत बाद अब रश्मिका 13 दिसंबर से हैदराबाद में अपनी अत्यधिक महत्वाकांक्षी और ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी पुष्पा 2: द रूल की शूटिंग शुरू कर देंगी। वो फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीवल्ली  की अपनी आइकोनिक भूमिका को रिप्राइज करेंगी।
 
webdunia
पुष्पा फ्रेंचाइजी में रश्मिका मंदाना को दोबारा श्रीवल्ली का किरदार निभाते हुए देखना यकीनन शानदार होगा। बता दें, रश्मिका ने एनिमल में गीतांजलि के रूप में अपने स्तरित प्रदर्शन से फैन्स और ऑडियंस का दिल जीता हैं। 
 
फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस, अपीयरेंस और खूबसूरती इस बात का सबूत है कि वह वाकई भारतीय सिनेमा की एकमात्र नेशनल क्रश हैं और उनका कोई मुकाबला नहीं है। पुष्पा 2: द रूल के अलावा, रश्मिका मंदाना फिमेल ओरिएंटेड फिल्म द गर्लफ्रेंड में भी नजर आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मास्टरशेफ इंडिया 8' को मिला अपना विनर, जूस की दुकान चलाने वाले मोहम्मद आशिक ने जीती ट्रॉफी