Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'टाइगर 3' की रिलीज से पहले सलमान खान ने फैंस से की यह रिक्वेस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले सलमान खान ने फैंस से की यह रिक्वेस्ट

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 नवंबर 2023 (12:01 IST)
Salman Khan request to fans : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने के लिए तैयार है। फैंस के बीच इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई है।
 
'टाइगर 3' की रिलीज से पहले सलमान खान ने अपने फैंस से एक रिक्वेस्ट भी की है। सलमान खान ने फैंस से कहा है कि वे फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर स्पॉइलर साझा करने से बचें। 
 
सलमान खान ने पोस्ट शेयर किया, हमने टाइगर 3 को बहुत जुनून के साथ बनाया है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉइलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं। स्पॉइलर फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं। 
 
सलमान ने लिखा, हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है। हमें उम्मीद है कि टाइगर 3 हमारी ओर से आपके लिए बेहतरीन दिवाली उपहार है। कल सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
 
webdunia
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के लिए करीब 16 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात तक 'टाइगर 3' के लिए 5 लाख 86 हजार 650 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और इससे 15.58 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन हुआ है।
 
खबरों के अनुसरा 'टाइगर 3' में एजेंट पठान के रूप में शाहरुख खान और एजेंट कबीर के रूप में रितिक रोशन का कैमियो है, जो यशराज फिल्म स्पाई यूनिवर्स के सभी सदस्य हैं। 
 
गौरतलब है कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। 'टाइगर 3' को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन, दर्ज की एफआईआर