एअरलिफ्ट के पहले दिन के कलेक्शन भले ही अक्षय कुमार के स्टारडम के साथ मेल नहीं खाते हो, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ जिससे यह बात पक्की होती है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है।
पहले दिन फिल्म ने 12.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़ कर 14.60 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीसरे दिन के कलेक्शन 17.35 करोड़ रहे। फिल्म का पहला वीकेंड 44.30 करोड़ रुपये है जो कि शानदार कहा जाएगा।