अक्षय कुमार की फिल्म 'एअरलिफ्ट' को लेकर ट्रेड विशेषज्ञ थोड़े संशय में थे कि फिल्म अच्छी शुरुआत कर पाएगी या नहीं? बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीक ही कही जाएगी। अक्षय बड़े सितारे हैं और ओपनिंग उन के कद से थोड़ी कम है। सुबह के शो में 35 प्रतिशत दर्शक नजर आएं और इतने ही 'क्या कूल हैं हम 3' को भी मिले।
फिल्म को क्रिटिक्स का समर्थन मिला है, हालांकि आम दर्शक के लिए मनोरंजन की मात्रा फिल्म में थोड़ी कम है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर की तुलना में फिल्म मल्टीप्लेक्स में बेहतर कारोबार कर सकती है और यही से सर्वाधिक कलेक्शन आता है।
शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पहले दिन का कारोबार 10 से 11 करोड़ रुपये तक रहने की उम्मीद है।