Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऐश्वर्या, उनकी मां और आराध्या को घेरा... मां को लगी चोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐश्वर्या राय बच्चन
, गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (14:22 IST)
मुंबई स्थित एअरपोर्ट के बाहर फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स की भीड़ जमा रहती है जो आने और जाने वाले सेलिब्रिटीज़ को अपने कैमरों में कैद करना चाहते हैं। कई बार स्थिति खराब हो जाती है। ऐसा ही अनुभव ऐश्वर्या राय बच्चन, उनकी बेटी आराध्या और मां बृंदा राय को आज दोपहर हुआ। 
छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एअरपोर्ट से ऐश्वर्या जैसे ही अपने परिवार सहित बाहर आई, फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। फोटो खींचे जाने लगे। प्रश्न पूछे गए। इन सबसे बच कर कार तक पहुंचने की कोशिश में ऐश्वर्या लगी हुई थीं। 

 
इसी बीच एक वीडियोग्राफर ऐश्वर्या के बहुत ही नजदीक पहुंच गया, क्लोज़-अप के चक्कर में। यह देख ऐश्वर्या के बॉडीगार्ड ने उसे हटाया। उसका संतुलन बिगड़ा और वह जा गिरा ऐश्वर्या की मां पर। ऐश्वर्या की मां बृदा का भी संतुलन बिगड़ा और वे मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ीं। खून बहने लगा। 
 
यह नजारा देख ऐश्वर्या बेहद घबरा गईं। किसी तरह वे कार तक पहुंचीं और मां को लेकर वहां से रवाना हुईं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल के शो में 'बुआ' उपासना सिंह की वापसी