Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुलासा... फन्ने खां में ऐश्वर्या राय बच्चन के रोल का

ताल के किरदार का दिलाएगा याद

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐश्वर्या राय बच्चन
ताल के साथी कलाकार, अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर 17 साल (पहली फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' में काम करने के बाद) बाद फन्ने खां में साथ काम कर रहे हैं। ऐश्वर्या के रोल का खुलासा हो गया है और वे इस फिल्म में बनी हैं एक गायिका। 
 
ऐश्वर्या ताल में भी गायिका और डांसर थीं, जिसमें अनिल कपूर निर्देशक के रोल में थे। वहीं फन्ने खां में वे अपने गाने खुद रिकॉर्ड करेंगे। ऐश्वर्या फिल्म में रेट्रो लुक में नजर आएंगी। अनिल कपूर द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए फिल्म के फर्स्ट लुक में उन्होंने चमकीला ब्लेजर और पैंट्स पहन रखा है। 
webdunia
सहनिर्माता प्रेरणा अरोरा ने बताया कि कपूर फिल्म की शूटिंग अगस्त की शुरूआत से शुरू कर देंगे, ऐश्वर्या महीने के आखिर में शूटिंग शुरू कर पाएंगीं। इस फिल्म में, अनिल कपूर और ऐश्वर्या एक दूसरे के साथ प्रेमी के तौर पर फिल्म में नहीं हैं। 
 
फिल्म के निर्माता ने कहा कि ऐश्वर्या ही फिल्म के लिए पहली और आखिरी पसंद थीं। खबरें हैं कि अनिल कपूर फिल्म के लिए कुछ गाने भी गाएंगें। प्रेरणा के अनुसार, इस फिल्म से ऐश्वर्या भी गायिकी में हाथ आजमा सकती है।  
webdunia
फिल्म के निर्देशक अतुल मांजरेकर हैं। फन्ने खां के निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। फिल्म 2000 में आई डच फिल्म 'एवरीबडी फेमस' की रिमेक है। फिल्म की शूटिंग अगस्त से अक्टूबर तक एक स्लॉट में होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पाइडर-मैन होमकमिंग का स्पाइडर-मैन बहुत अलग है : टॉम हॉलैंड