ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी वाली फिल्म 'जज्बा' के बॉक्स ऑफिस पर पिटते ही सारे समीकरण बदल गए। ज़ी और संजय गुप्ता के बीच तीन फिल्मों की डील थी, लेकिन बताया जा रहा है कि अब यह टूट गई है। ऐश्वर्या राय बच्चन को भी पूरी रकम अदा नहीं की गई।
सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या को चार करोड़ रुपये देना तय हुआ था। एक करोड़ रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिया गया था। फिल्म के रिलीज होने के पहले ऐश्वर्या ने अपनी बची हुई रकम मांगी, लेकिन उन्हें नहीं दी गई। इसी वजह से ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया।
फिल्म के रिलीज के पहले ऐश्वर्या को निर्माता बना दिया और कहा गया कि फिल्म के लाभ में से उन्हें हिस्सा मिलेगा, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के कारण हिस्सा मिलने की उम्मीद भी समाप्त हो गई है। ऐश्वर्या के तीन करोड़ रुपये रूक गए हैं, लेकिन उन्हें बची रकम देने का आश्वासन दिया गया है।