Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ फिल्मों का शतक लगाने को तैयार अजय देवगन, शाहरुख खान ने यूं दी बधाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tanhaji The Unsung Warrior
, सोमवार, 11 नवंबर 2019 (15:30 IST)
अजय देवगन बॉली‍वुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं। 'फूल और कांटे' से साल 1991 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अजय देवगन अब अपनी 100वीं फिल्म लेकर हाजिर हो रहे हैं। 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' अजय के फिल्मी करियर की 100वीं फिल्म है।


फिल्मों में अजय का शतक पूरे बॉलीवुड के लिए गर्व की बात है। एक्टर को 100वीं फिल्म के लिए बधाई दी जा रही हैं। इस मौके पर शाहरुख खान ने भी अजय की तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
 
शाहरुख ने अजय देवगन की अगली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का नया पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें उनकी इस 100वीं फिल्म की बधाई दी है।

शाहरुख ने लिखा, 'मेरे दोस्त अजय देवगन को अभी और 100 फिल्में करनी हैं। एक ही समय में दो मोटरसाइकिलों के साथ रोमांस करते हुए, आपने एक लंबा रास्ता तय किया है। ऐसे ही ये सफर जारी रखिए। तानाजी के लिए आपको बधाई।' 
 
वहीं अजय देवगन की पत्नी काजोल ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, '30 साल और 100 फिल्म्स। फूल और कांटे से लेकर जख्म, गोलमाल से लेकर शिवाय तक और अब तानाजी: द अनसंग वॉरियर। हैप्पी फिल्म बर्थडे अजय।
 
अजय देवगन की तानाजी की बात करें तो ये फिल्म पहले 22 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 10 जनवरी 2020 कर दिया गया है। इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की 'छपाक' से होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्लैक साड़ी में मोनालिसा का कातिलाना अंदाज, तस्वीरें वायरल