Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2018... अजय और अक्षय की फिल्म में होगी टक्कर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2018... अजय और अक्षय की फिल्म में होगी टक्कर!
गोलमाल अगेन का मजा 2.0 ने खराब कर दिया। रोहित शेट्टी ने शूटिंग का शेड्यूल ही इस तरह डिजाइन किया था कि फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सके। त्योहार के माहौल में मनोरंजक फिल्म देखना दर्शक पसंद करते हैं, लेकिन 2.0 से टकराने की हिम्मत रोहित में नहीं हुई। 2.0 में रजनीकांत हीरो हैं तो विलेन हैं अक्षय कुमार। रोहित ने अपनी फिल्म '2.0' के सामने से हटा ली है, लेकिन एक बार फिर वे अक्षय की दूसरी फिल्म से टकराने की सोच रहे हैं। यानी कि अक्षय और अजय की फिल्म आमने-सामने होगी। 
क्या है अक्षय की फिल्म का नाम... अगले पेज पर

सूत्रों के अनुसार रोहित ने नई रिलीज डेट के लिए दिमाग पर काफी जोर डाला है और उन्हें 26 जनवरी 2018 की तारीख पसंद आ रही है। इसी दिन अक्षय कुमार की 'पैडमेन' भी प्रदर्शित हो रही है। पैडमेन अपेक्षाकृत छोटे बजट की फिल्म है, लेकिन रोहित इस फिल्म से टक्कर ले सकते हैं। 2017 के गणतंत्र दिवस वाले वीक पर रितिक रोशन की 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' में टक्कर हुई थी तो 2018 में अजय-अक्षय टकराते हुए नजर आ सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस 'खान' के पास निर्देशक बनने के अलावा कोई चारा नहीं!