Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैंसर से पीड़ित फैन ने अजय देवगन से ऐसे विज्ञापन नहीं करने की अपील की

हमें फॉलो करें कैंसर से पीड़ित फैन ने अजय देवगन से ऐसे विज्ञापन नहीं करने की अपील की
कुछ फिल्मी सितारे ऐसे होते हैं जो थोड़े पैसों के लालच में ऐसी वस्तु का विज्ञापन भी कर लेते हैं जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है। अपने प्रिय सितारे को ऐसी वस्तु खाते या पीते देख उनके प्रशंसक भी ऐसा करने लगते हैं। 
 
बहुत पहले शम्मी कपूर ने एक पान मसाले का विज्ञापन किया था। यह विज्ञापन देख शम्मी के बड़े भाई राज कपूर ने उन्हें लताड़ लगाई थी। राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार जैसे सितारे इस तरह के विज्ञापन से बचने की कोशिश करते थे। 
 
 
 
webdunia

इन दिनों अजय देवगन भी एक गुटखे का विज्ञापन करते हैं। इसके लिए उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन अब ऐसे व्यक्ति ने उनसे इस तरह के विज्ञापन नहीं करने की गुजारिश की है कि शायद अजय भी अपने फैसले पर पुनर्विचार करे। 
 
खबरों के अनुसार कैंसर से पीड़ित नानकराम ने अजय से इस तरह के विज्ञापन नहीं करने के लिए कहा है। जयपुर के रहने वाले नानकराम खुद को अजय का बड़ा फैन बताते हैं। उन्होंने शहर में भी पर्चे लगा कर लोगों से अपील की है कि वे तम्बाकू और गुटखों से दूर रहें। 
 
नानकराम का कहना है कि किसी भी सेलिब्रिटी का सिगरेट, गुटखा और शराब का विज्ञापन करना गलत है। इससे उनके फैंस और बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। वे न चाहते हुए भी इस तरह की चीजों को अपनाने लगते हैं। नानकराम के मुताबिक तम्बाकू के सेवन से उन्हें कैंसर हो गया और उनका परिवार बरबाद हो गया। वह अब ठीक से बोल नहीं पाते। 
webdunia

निश्चित रूप से नानकराम की यह बात अजय देवगन तक भी पहुंचेगी। तब संभव है कि अजय को भी यह महसूस हो कि वे गलत उत्पाद का विज्ञापन कर रहे हैं। 
 
इन दिनों अजय अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशन में जुटे हैं। 17 मई को यह फिल्म रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख या अक्षय: कौन करेगा अमिताभ की फिल्म का रीमेक?