Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

हमें फॉलो करें अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 मार्च 2023 (15:30 IST)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन भी कर रहे हैं। 'भोला' अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का टीजर काफी पहले रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का दबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

 
अब फिल्म 'भोला' की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है। अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर करके ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी है। वीडियो में अजय देवगन हाथ में त्रिशुल लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ अजय ने लिखा, 'भोला की दीवानगी शुरू। चार दिनों में यानि 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। 
यह फिल्म वन मैन आर्मी की कहानी है, जो एक रात में होने वाले विभिन्न रूपों को उजागर करते हुए इंसानों और दुश्मनों की जंग को दर्शाती है। भोला 30 मार्च, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है। दर्शक फिल्म को अपने नज़दीकी थिएटर में 3डी और आईमैक्स में देख सकते हैं।
 
फिल्म भोला तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को कनगराज ने निर्देशित किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजकुमार राव की फिल्म 'श्री' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म