Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस वजह से अजय देवगन ने बंद कर दिया प्रैंक करना

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस वजह से अजय देवगन ने बंद कर दिया प्रैंक करना
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्मों के सेट पर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर जाने जाते हैं और अब अजय का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ मजाक करना बंद कर दिया है।


हाल ही में अजय अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' की स्टार कास्ट तब्बू और रकुलप्रीत के साथ एक टीवी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस' में नजर आए, यहां उनके मजाक के कई किस्से शेयर हुए। अजय ने कहा, अब जब लोग मुझे जानते हैं और मुझसे ऐसा ही कुछ करने का उम्मीद रखते हैं, तो अब मैंने वास्तव में ऐसा करना बंद कर दिया है। बल्कि सबसे मजेदार बात तो यह है भी है कि जब भी सेट पर कुछ गलत होता है तो कास्ट और यूनिट के सदस्य मुझ पर शक करना शुरू कर देते हैं।
 
webdunia
वहीं संगीतकार अमाल ने कहा, 'एक बार गोलमाल के सेट पर, एक गाने को देने में मैंने देर कर दी थी और अजय ने हल्के-फुल्के अंदाज में मुझे एक ऐसी कार में बैठने के लिए कहा जो बिना किसी नुकसान के चट्टान से नीचे गिरने वाली थी। मैंने पलटना शुरू कर दिया था।
 
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को रिलीज होने जा रही है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अजय देवगन और रकुलप्रीत के अलावा तब्बू और आलोक नाथ भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में जिसे अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है। अजय इस फिल्म में दो बच्चों के पिता हैं जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेक्रेट्री बड़ी मस्त है : संटू-बंटू का यह चुटकुला आपको शर्तिया पसंद आएगा