Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब एक ही छत के नीचे आए अजय-करण... उन्हें रखा गया दूर-दूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब एक ही छत के नीचे आए अजय-करण... उन्हें रखा गया दूर-दूर
बॉलीवुड की दुनिया छोटी-सी है। भले ही आप किसी को पसंद नहीं करते हो, लेकिन न चाहते हुए भी अवॉर्ड नाइट्स, इवेंट्स, पार्टीज या अन्य कार्यक्रमों में आमना-सामना हो ही जाता है। हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स दिए गए। इसमें अजय देवगन और काजोल को बुलाया गया था। करण जौहर भी आमंत्रित थे। आयोजक जानते थे कि ये एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। लिहाजा सख्त आदेश दे दिए गए थे कि किसी तरह से भी इनका आमना-सामना न हो। अजय-काजोल और करण की की कार्यक्रम में एंट्री के और जाने का समय अलग-अलग रखा गया था। सीट भी ऐसी दी गई कि एक इस छोर पर बैठा तो दूसरा दूसरे छोर पर। आदेशों का सख्ती से पालन हुआ और एक छत के नीचे होने के बावजूद टकराहट नहीं हुई। 
रानी मुखर्जी की उपेक्षा... अगले पेज पर
webdunia

कार्यक्रम में रानी मुखर्जी भी आई थीं। रानी मुखर्जी और काजोल रिश्ते में चचेरी बहन हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते कभी मधुर नहीं रहे। अजय-काजोल को अवॉर्ड मिला तो सभी से वे मिले। उन्हें सभी ने बधाई भी दी, लेकिन रानी मुखर्जी अपनी जगह पर बैठी रहीं। रानी से भी अजय-काजोल नहीं मिले। जब रानी को अवॉर्ड मिला तो उसी समय अजय-काजोल वहां से चल दिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी देओल का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा