Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'छलांग' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन को याद आया अपना बचपन, कही यह बात

हमें फॉलो करें 'छलांग' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन को याद आया अपना बचपन, कही यह बात
, शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (15:52 IST)
राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जल्द ही अमेजन ओरिजिनल फिल्म 'छलांग' में साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में निर्माताओं ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसने अपनी अनूठी कहानी के लिए इंटरनेट की दुनिया में हलचल पैदा कर दी है।

 
यह फिल्म उत्तरी भारत के एक स्कूल से पीटी मास्टर के एक प्रफुल्लित लेकिन प्रेरणादायक सफ़र के बारे में है। मोंटू (राजकुमार राव) एक विशिष्ट पीटी मास्टर है, जो उसके लिए बस एक नौकरी की तरह है। लेकिन जिंदगी में आए ट्विस्ट के कारण, परिस्थितियों ने मोंटू का सब कुछ दांव पर लगा दिया, जिसे वह प्यार करता है जिसमें नीलू (नुसरत भरुचा) भी शामिल है, तो मोंटू को वह काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, जो उसने कभी नहीं किया यानी पढ़ाना।
 
webdunia
यह फिल्म अजय देगवन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देवगन ने अपने बचपन से जुड़ी यादों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि मुझे स्पेशल मेमोरी याद नहीं है, लेकिन जब हम स्कूल जाते थे, तो हमारे पास ये सभी गैजेट नहीं थे, हमारे लिए, हमारा मनोरंजन फिजिकल था।
 
अजय देवगन ने कहा, जो मैं आज के बच्चों में मिस करता हूं, लेकिन मैं ऑउटडोर जाने के लिए लगातार उनके पीछे पड़ा रहता हूं ताकि वह अपने पीएसएस और उन सभी गैजेट्स पर खेलने के बजाय बाहर खेलें क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, 'फिजिकल एक्टिविटी ही केवल हमारा मनोरंजन था, इसलिए हमने इसका भरपूर आनंद लिया। अब, बच्चों के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं इसलिए वे बहुत सी चीजें करते हैं। हमारे मनोरंजन की बात करे तो, हम खेल खेलते थे और यह किसी भी प्रकार का शारीरिक खेल हो सकता है, केवल क्रिकेट या फुटबॉल नहीं, बल्कि कुछ भी।
 
कई बार हमें अपने बड़ों से डांट भी खानी पड़ती थी लेकिन हमारे लिए यह सब मज़ेदार था और शायद यह सब हमारे बचपन के सबसे यादगार हिस्सों में से एक था। बस, अपने दोस्तों के साथ घूमना और अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिताना ही सब कुछ था।
 
बता दें कि फिल्म 'छलांग' हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है। इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा के साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अय्यूब, इला अरुण और जतिन सरना प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जोरदार वापसी को तैयार शाहरुख खान, इस फिल्म में निभाएंगे डबल रोल!