Shaitaan box office colletion:शैतान का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन वीकेंड के बाद वीकडेज़ में भी जारी है। मंडे टेस्ट में फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है जो इस बात का इशारा है कि फिल्म पहले सप्ताह की समाप्ति तक सौ करोड़ के आंकड़े के काफी नजदीक पहुंच जाएगी। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म शैतान को शिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 15.21 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बेहतरीन शुरुआत की। शनिवार को कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला और ये 19.18 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
									
										
								
																	
	 
	रविवार और अधिक उछाल की उम्मीद थी, हालांकि शनिवार की तुलना में कलेक्शन बढ़े, लेकिन यह बढ़त मामूली रही। रविवार को शैतान ने 20.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
									
											
									
			        							
								
																	
	 
	सोमवार को फिल्म ने 7.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चार दिनों का कुल कलेक्शन 62.94 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	 
	फिल्म को ज्यादातर दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म का जॉनर हॉरर-थ्रिलर है। इस तरह की फिल्मों के कलेक्शन बड़े शहरों में शाम और रात के शो में बेहतर रहते हैं। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि फिल्म धीरे-धीरे चलती रहेगी। 
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	परीक्षाओं का मौसम है जिससे कलेक्शन प्रभावित हुए हैं। रमजान के शुरू होने का असर भी शैतान के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर नजर आएगा। 
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'शैतान' में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन लीड रोल में हैं। यह गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है। एक अजनबी द्वारा एक लड़की को वश में किया जाता है, लड़की का पति किस तरह से अपनी बेटी को बचाता है यह फिल्म का सार है।