Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन सिनेमाघरों घरों में देगी दस्तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें औरों में कहां दम था की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन सिनेमाघरों घरों में देगी दस्तक

WD Entertainment Desk

, रविवार, 7 जुलाई 2024 (11:57 IST)
Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी 10वीं बार फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ नजर आने वाले हैं। मेकर्स इस फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं। वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'औरों में कहां दम था' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी। मेकर्स ने कहा था कि एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूशन फैरटनिटी के कहने पर उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट की है। हालांकि फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया था। 
वहीं अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर्स शेयर करते हुई रिलीज डेट बताई है। अजय देवगन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, '2 अगस्त को इंतजार होगा खत्म।' 
 
बता दें कि फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाले अभिनेता थे दिलीप कुमार, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम