Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्पेंस से भरा औरों में कहां दम था का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर दिखी अजय देवगन-तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्पेंस से भरा औरों में कहां दम था का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बार फिर दिखी अजय देवगन-तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जून 2024 (15:21 IST)
Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer: बॉलीवुड की फेमस ऑनस्क्रीन जोड़ी अजय देवगन और तब्बू रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'औरों में कहां दम था' में एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। बीते दिनों इस फिल्म का ऐलान हुआ था। अब मेकर्स ने 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत एक यंग कपल से होती है, जो समंदर किनारे बैठा हुआ है। लड़की पूछती हैं, 'कृष्णा कोई हमें अलग तो नहीं करेगा ना?' इस पर लड़का बोलता है, 'हम चेक ‍किए थे, अभी तक कोई पैदा नहीं हुआ है। कोई ट्राई भी किया तो आग लगा देंगे दुनिया को।' 
 
इसके बाद कहानी में मोड़ आता है। अजय देवगन जेल में नजर आते हैं, ये वहीं कृष्ण हैं जिन्होंने आग लगाने की बात की थी। उनपर दो मर्डर का इल्जाम है और 22 साल जेल की सजा काट रहे हैं। अजय जेल से बाहर आने को तैयार नहीं हैं। वह रिहा होने वाले हैं, लेकिन उन्होंने एक एप्लीकेशन दिया है कि उनकी सजा कम न की जाए।
 
लेकिन जब 22 साल बाद जब अजय जेल से बाहर आते हैं तब पूरी दुनिया बदल चुकी होती है। उनका प्यार (तब्बू) किसी और की पत्नी बन चुकी हैं। जब अजय की मुलाकात तब्बू से होती हैं तब उनके पति के रूप में जिमी शेरगिल की भी एंट्री होती है। लेकिन ट्रेलर में यह सस्पेंस बरकरार है कि आखिर 22 साल पहले ऐसा क्या हुआ था कि अजय ने दो लोगों की जान ले ली। 
 
webdunia
फिल्म में यंग कृष्णा का रोल शांतनु माहेश्वरी निभा रहे हैं। वहीं उनके साथ सई मांजरेकर हैं। फिल्म का ट्रेलर रोमांस और सस्पेंस से भरा हुआ है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी 'औरों में कहां दम था' 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉट अदाओं से तहलका मचाने वाली दिशा पाटनी को कभी लड़के देखते तक नहीं थे