Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या बनने जा रही अजय देवगन की 'सिंघम 3'? एक्टर ने दिया हिंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या बनने जा रही अजय देवगन की 'सिंघम 3'? एक्टर ने दिया हिंट
, रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (17:52 IST)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम' में बाजीराव सिंघम का किरदार निभाकर कूब वाहवाही लूटी थी। सिंघम की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने साल 2014 में इसका सीक्वल 'सिंघम रिटर्न्स' बनाया। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' की रिलीज के बाद से ही 'सिंघम 3' की चर्चा चल रही है।

 
अब अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर 'सिंघम 3' का हिंट दिया है। अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक गेम के सवालों का जवाब देते हुए संकेत दिया है कि वह जल्द ही सिंघम फ्रैचाइजी की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो में अजय देवगन से कई सवाल किए जा रहे हैं। गेम की शुरुआत में अजय देगवन से पूछा जाता है कि वह सुपरहीरो या सुपर विलेन का किरदार निभाने पसंद करेंगे, जिस पर अजय कहते है कि वह सुपर विलेन का किरदार निभाना पसंद करेंगे। 
 
इसके बाद अजय से पूछा जाता है कि वह क्या आप किसी फिल्म का रीमेक बनाना चाहेंगे या सीक्वल पर काम करना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि वह सीक्वल पर काम करने चाहेंगे। जिसके बाद वीडियो में सिंघम का टाइटल सॉन्ग सुनाई देता है।
 
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय देवगन जल्द ही सिंघम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म में नजर आ सकते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इकबाल खान दूसरी बार बने पिता, पत्नी स्नेहा ने दिया बेटी को जन्म