कोरोना वायरस के कारण फिल्मों की शूटिंग रुक गई है, जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ रहा है। लेकिन फिल्ममेकर्स इस मुश्किल दौर में भी लगातार चीजों को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में निर्देशक नीरज पांडे ने कंफर्म किया है कि वो अपनी आगामी फिल्म चाणक्य पर काम शुरु कर चुके हैं।
फिल्म की स्क्रिप्ट को लॉक किया जा चुका है। लॉकडाउन के बीच चाणक्य पर लगातार काम जारी है। इस फिल्म में अजय देवगन चाणक्य का किरदार निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए अजय देवगन ने एक बड़ा फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि अजय देवगन इस फिल्म के लिए अपने सिर मुंडवाने वाले हैं। निर्देशक नीरज पांडे ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा- यह इतना भी मुश्किल नहीं है। हमारी फिल्म एक पीरियड फिल्म है और अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना एक्टर के लिए भी जरूरी है।
खबरों के अनुसार जब कोरोना वायरस ने भारत में पैर पसारे उस वक्त ये फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में थी। मेकर्स अब लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उसके बाद ही फिल्म की आगे की प्लानिंग और इस पर किए जाने वाले बाकी जरूरी काम किए जा सकेंगे।
बता दें कि इस फिल्म के अलावा अजय देवगन दो और फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। वो इंडो-पाक वॉर पर आधारित फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और अमित शर्मा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे।
बहरहाल, यदि अजय देवगन ऐसा करते हैं तो यह काफी बड़ा निर्णय होगा। क्योंकि बॉलीवुड में कुछ अभिनेता ही ऐसे में हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म के लिए बाल मुंडाया हो। ज्यादातर ऐसे रोल के लिए विग का इस्तेमाल कर लिया जाता है। फिल्म चाणक्य पर बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा, अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि लॉकडाउन के चलते कब तक शूटिंग शुरू होती है इस बारे में प्लानिंग करनी होगी। हां, मैंने स्क्रिप्ट जरूर पूरी कर ली है।