फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पहली फिल्म ‘अक्स’ की रिलीज के 14 साल पूरे होने पर इसके कलाकार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसे याद किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि इस फिल्म के बाद ही उन्होंने अपने फ्रेंच कट दाढ़ी के लुक को स्थायी रूप से रखने का फैसला किया था। बहत्तर वर्षीय बच्चन ने इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी।
अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘ अक्स फिल्म के 14 साल पूरे हुए। इन दिनों आप अपने पुराने समय के बारे में ही पढ़ना चाहते हैं। इसके पीछे वजह..‘अक्स’ के बाद ही मैंने अपनी फ्रेंच कट दाढ़ी को स्थायी रूप से रखने का निर्णय लिया था।’’
‘अक्स’ में अमिताभ के अलावा मनोज वाजपेयी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली थी लेकिन समीक्षकों ने इसे काफी सराहा था।(भाषा)