बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में जमकर कमाई कर रही है। बीते दिनों रिलीज हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' को बॉक्स ऑफिस पर निराशा हाथ लगी है।
वहीं हाल ही में अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'कठपुतली' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय से बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि वो दर्शकों को समझना चाहते हैं कि वो क्या पसंद कर रहे हैं।
अक्षय ने कहा, हमारी कमी की वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं। मेरी गलती की वजह से फिल्म नहीं चली। मुझे कुछ बदलाव करने होंगे। मुझे समझना होगा कि दर्शक क्या चाहते हैं। मैं अपनी तरफ से बदलाव करना चाहता हूं। फिल्मों के फ्लॉप होने पर किसी दूसरे को ब्लेम क्यों करना बल्कि मैं खुद को इस चीज का दोषी मानता हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'कठपुतली' के अलावा अक्षय कुमार 'राम सेतु', 'ओएमजी 2' और 'सूररई पोट्रु' की रीमेक में नजर आने वाले हैं।