Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह को दे डाली यह सलाह

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह को दे डाली यह सलाह
, बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (18:07 IST)
अक्षय कुमार बॉलीवुड के व्यस्त एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त है। हाल ही में अक्षय अपनी फिल्म के साथ एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह को सलाह देने के बाद चर्चा में आ गए हैं।

दरअसल जिस कार्यक्रम में अक्षय कुमार बोल रहे थे वहीं उनके बाद अमित शाह को बोलना था। जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वे अमित शाह से कोई सवाल पूछना चाहें तो पूछ सकते हैं। इस पर अक्षय ने गृहमंत्री के लिए टिप्स दी। 
 
webdunia
अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि वह शाम 6:30 बजे के बाद खाना न खाएं। हमारे शास्त्रों में भी सूर्यास्त के बाद खाना न खाने के लिए कहा गया है। इसमें कोई बुराई नहीं है और यह फिट रहने के लिए भी जरूरी है। वे देश के लिए महत्वपूर्ण इंसान हैं, उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।'
 
बता दें कि अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब में भी नजर आने वाले हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट के मैदान के बाद अब फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे हरभजन सिंह, साउथ फिल्म और वेब सीरीज में देंगे दिखाई