Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ALERT : अक्षय की 'एअरलिफ्ट' को 'क्या कूल हैं हम 3' से खतरा!

Advertiesment
हमें फॉलो करें ALERT : अक्षय की 'एअरलिफ्ट' को 'क्या कूल हैं हम 3' से खतरा!
22 जनवरी को एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर होने जा रही है हालांकि ये 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' जैसी बड़ी फिल्मों की टक्कर नहीं है। इस दिन अक्षय कुमार अभिनीत 'एअरलिफ्ट' और तुषार कपूर की 'क्या कूल हैं हम 3' प्रदर्शित होगी। तुषार की तुलना में अक्षय कुमार बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन जिस तरह से 'क्या कूल हैं हम 3' के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि 'क्या कूल हैं हम 3' अक्षय की फिल्म को जोरदार टक्कर दे सकती है।
ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि इन दिनों एडल्ट कॉमेडी को खासा पसंद किया जा रहा है और 'क्या कूल हैं हम 3' में वो सारे मसाले हैं जो युवाओं को पसंद आते हैं। द्विअर्थी संवाद, कॉमेडी और स्किन शो 'क्या कूल हैं हम 3' की यूएसपी है। साथ ही यह लोकप्रिय सीरिज है क्योंकि इस सीरिज की ‍पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। निश्चित रूप से कॉलेज गोइंग यूथ की फर्स्ट चॉइस 'क्या कूल हैं हम 3' होगी। 
 
दूसरी ओर अक्षय कुमार की 'एअरलिफ्ट' एक गंभीर मुद्दे पर आधारित है। अक्षय की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लिहाजा 'एअरलिफ्ट' की ओपनिंग प्रभावित हो सकती है। कहीं 'क्या कूल हैं हम' का तीसरा भाग 'एअरलिफ्ट' पर भारी न पड़ जाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi