बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार फिल्म 'सेल्फी' में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम किरदार में हैं। अक्षय की यह फिल्म अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं।
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। अक्षय कमुार ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई है। इस तस्वीर में वह रंग-बिरंगी जैकेट पहने एक कार की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा आज का मंत्र है- गर्मी, नमी और फॉक्स फर... सब चलेगा। बस काम कर, काम कर। सेल्फी के लिए मस्त नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं। आपसे 24 फरवरी को सिनेमाघरों में मिलता हूं।'
बता दें कि फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। यह साउथ की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार के किरदार में नजर आएंगे। वहीं इमरान हाशमी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya