Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म स्काई फोर्स का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया का दिखा एक्शन अवतार

हमें फॉलो करें फिल्म स्काई फोर्स का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया का दिखा एक्शन अवतार

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 जनवरी 2025 (17:56 IST)
sky force movie trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है। 
 
वीर पहाड़िया इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और एयर स्ट्राइक जैसे हमले देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर को रविवार मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया।
 
स्काई फोर्स के ट्रेलर की शुरुआत वॉइसओवर के साथ होती है, जिसमें पाकिस्तान, हिंदुस्तान को ललकारता हुआ नजर आ रहा है। इसके तुरंत बाद हवाई हमले और ब्लास्ट होते हुए नजर आते हैं। अगले सीन में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एंट्री होती है, जो हमले से बचते हुए भाग रहे होते हैं। 
 
ट्रेलर में अक्षय कुमार कहते है, पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं। सोच बदलनी पड़ेगी दूसरा गाल नेता दिखाते हैं… हम फौजी नहीं। फिल्म में वीर पहाडिया कैप्टान टी विजया के रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है।
 
फिल्म 'स्काई फोर्स' का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तबीयत खराब होने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने जारी रखी थी काला पत्थर की शूटिंग