कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम को 27 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज करने की घोषणा हुई है। इससे लगा कि स्थितियां सामान्य हो रही हैं और अक्षय कुमार की यह बड़ी फिल्म सिनेमाघर में जल्दी ही देखने को मिलेगी। यह जानकर सिनेमाघर वाले भी खुश हुए कि इस फिल्म को बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म के सिनेमाघर में रिलीज किया जा रहा है।
इसी बीच खबर आई कि बेलबॉटम के मेकर्स का प्लान है कि सिनेमाघर में रिलीज होने के 15-17 दिन बाद ही मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। इससे सिनेमाघर वालों में खलबली मच गई।
बताया जा रहा है कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन ने इस निर्णय के खिलाफ आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि रिलीज के दो सप्ताह के बाद ही यदि फिल्म ओटीटी पर रिलीज कर दी जाएगी तो दर्शक सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिए क्यों आएंगे।
सूत्रों के अनुसार मल्टीप्लेक्स वालों ने बेलबॉटम के निर्माताओं को कह दिया कि वे थिएटर रिलीज के चार सप्ताह बाद ही फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे बेलबॉटम को अपने सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं करेंगे।
फिलहाल दोनों ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन बॉलीवुड में इस विषय पर काफी चर्चा हो रही है।