ऐसा पहली बार होगा जब अक्षय कुमार किसी फिल्म में एक कैथोलिक की भूमिका में हैं। करण मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय डेविड फर्नांडिस की भूमिका में हैं। इस रोल के लिए अक्षय ने 17 किलो वजन कम किया है और फिल्म में उनके शरीर पर बहुत सारे टैटू हैं।
अक्षय कुमार के फिल्म में रोल के बारे में करण कहते हैं कि अक्षय के एक कैथोलिक इंसान के किरदार में होने की वजह से हमारी क्रू के सदस्य बांद्रा की बाय लेंस पर गए और वहां लोगों से मुलाकात की। यहां टीम ने देखा कि लोग किस तरह के टैटू बनवाते हैं। इसके अलावा उनके बोलने के लहजे पर भी ध्यान दिया।
फिल्म में अक्षय की बांह पर जीजस का टैटू है तो कलाई पर क्रॉस बना हुआ है। फिल्म में अक्षय फिजिक्स पढ़ाते हैं, लेकिन परिस्थितियां उन्हें अपने भाई के सामने ही खड़ी कर देती है।