Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'

हमें फॉलो करें इन देशों में बैन हुई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (11:24 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हो चुकी है। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय बंद कोई ए-लिस्टर सितारे की फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। अक्षय की इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी थी। लेकिन इस फिल्म को कुछ देशों में बैन कर दिया गया है। 
 
खबरों के अनुसार सऊदी अरब, कुवैत और कतर में अक्षय कुमार की बेल बॉटम को बैन कर दिया गया है। इन देशों ने फिल्म में दिखाए फैंक्ट्स को गलत बताया गया है। फिल्म सर्टिफिकेशन अथॉरिटी का कहना है कि बेल बॉटम में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
 
बेल बॉटम में आतंकवादी एक विमान को हाईजैक करके लाहौर से दुबई ले जाते है। 1984 में हुई वास्तविक घटना के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री ने इस पूरे मामले को संभाला था। उन्होंने विमान का अपहरण करने वाले आतंकवादियों को भारत सरकार को प्रत्यर्पित कर दिया था।
 
वहीं फिल्म में विमान का अपहरण करने वाले आतंकियों को पकड़ने का काम रॉ के एक एजेंट के जरिए होता दिखाया गया है, वैसी घटना संबंधित विमान अपहरण के संदर्भ में कभी हुई ही नहीं। बताया जा रहा है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि मिडिल ईस्ट देशों में सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति की होगी और इसलिए इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम उर्फ अंशुल मल्होत्रा नाम के एक रॉ एजेंट का रोल किया है। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेश मांजरेकर को हुआ कैंसर, सर्जरी के बाद अब ऐसी है हालत