बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों 'छोटे मियां बड़े मियां' की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय फिल्म 'सेल्फी' का प्रमोशन भी कर रहे हैं। हाल ही में 'छोटे मियां बड़े मियां' के सेट के पास ऐसा हादसा हुआ, जिसे सुन सभी हैरान है।
दरअसल, 'छोटे मियां बड़े मियां' के मेकअप आर्टिस्ट पर सेट के पास एक तेंदुए ने हमला कर दिया। 27 साल के मेकअप आर्टिस्ट श्रवण उस समय अपनी बाइक पर थे और अपने दोस्त को फिल्म के सेट तक छोड़ने जा रहे थे। तभी रोड से एक सुअर क्रॉस हुआ।
श्रवण ने बताया कि इसी बीच तेंदुआ आ गया, मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड तेज की देखा तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था। मेरी बाइक जाकर तेंदुए से टकरा गई। उसके बाद मुझे इतना याद है कि मैं बाइक से नीचे गिरा और तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था। इसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं। मैं बेहोश होकर गिर चुका था।
इस घटना के बाद श्रवण कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के तुरंत बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने सरकार से इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya