मैरीकॉम और सरबजीत जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक उमंग कुमार अब अक्षय कुमार को लेकर 'फाइव' बनाने जा रहे हैं। इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम 'फाइव' इसलिए रखा गया है क्योंकि अक्षय कुमार इस मूवी में पांच किरदारों में नजर आएंगे। अपने करियर में पहली बार अक्षय एक साथ इतनी भूमिका एक ही फिल्म में निभाएंगे। सूत्रों का कहना है कि फिल्म करने के पूर्व अक्षय ने एक शर्त उमंग कुमार के सामने रखी थी। उनके हां कहने पर ही अक्षय ने यह फिल्म करने की स्वीकृति दी।
क्या थी वो शर्त... अगले पेज पर
मिथुन, जीत गांगुली और अमाल मलिक को संगीतकार के रूप में अक्षय ने लेने की सिफारिश उमंग कुमार से की। उमंग कुमार ने हां कहा और अक्षय फिल्म करने के लिए राजी हो गए। जीत ने अक्षय कुमार की 'रुस्तम' में संगीत दिया था और अक्षय उनके काम से बेहद प्रभावित हुए। इसी तरह मिथुन और अमाल का काम भी अक्षय को पसंद आया है।