Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को कराटे परीक्षा के लिए दिए टिप्स

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को कराटे परीक्षा के लिए दिए टिप्स
, सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (18:21 IST)
मार्शल आर्ट्स में माहिर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हाल ही में अपनी बेटी नितारा को उसके मार्शल आर्ट्स की परीक्षा के पहले कराटे के कुछ टिप्स देते नजर आए। अक्षय कुमार की पत्नी, अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर शेयर की है।

ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर अक्षय और नितारा की एक तस्वीर करते हुए लिखा- ‘कराटे की पहली परीक्षा के लिए निकलने से पहले एक आखिरी किक’।



इस तस्वीर में अक्षय कुमार को उनकी सात साल की बेटी नितारा को कुछ किक्स सिखाते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को लगभग साढ़े पांच हजार लाइक्स मिल चुके हैं।



वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है। इस कॉप ड्रामा में अक्षय, कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल में इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की भी एंट्री हुई है। ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी।



इसके बाद अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय ट्रांस्जेंडर के लुक में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं।



इसके बाद ‍दीवाली पर अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज होगी। इस ऐतिहासिक फिल्म में अक्षय के साथ मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर नजर आएंगी।



हाल ही में अक्षय कुमार ने आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ साइन की है। इस फिल्म में वे सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Self control कोई तुमसे सीखे : चटपटा चुटकुला हंसा देगा आपको