दनादन फिल्म साइन करने वाले अक्षय कुमार ने एक नई फिल्म साइन कर ली है जिसका नाम है 'मुगल'। यह फिल्म म्युजिक मुगल गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित है। गुलशन कुमार की फल का रस बेचने की दुकान थी। उन्होंने फिल्म संगीत बेचने के व्यवसाय में हाथ डाला और देखते ही देखते वे बुलंदियों पर पहुंच गए। उन्होंने आम आदमी के लिए ऑडियो कैसेट्स सस्ते दामों में उपलब्ध कराई। इस फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार की पत्नी सुदेश कुमारी कर रही हैं जबकि निर्देशन की बागडोर सुभाष कपूर संभालेंगे जिन्होंने हाल ही में अक्षय के साथ 'जॉली एलएलबी 2' नामक हिट फिल्म बनाई है।
गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार का कहना है कि यह उनके लिए महज फिल्म नहीं बल्कि एक सपने का पूरे होने जैसा है। मुझे विश्वास था कि एक दिन मैं अपने पिता की कहानी पूरी दुनिया से साझा करूंगा। मुझे खुशी है कि मेरी मां इस फिल्म की निर्माता हैं। अक्षय कुमार से बेहतरीन कोई कलाकार नहीं हो सकता जो मेरे पिता की भूमिका को स्क्रीन पर साकार करें।
क्या बोले अक्षय... अक्षय-गुलशन की एक फोटो... अगले पेज पर
अक्षय कुमार का कहना है कि यह उनका सौभाग्य है कि वे गुलशन कुमार का किरदार निभाने जा रहे हैं। अक्षय के अनुसार वे गुलशन कुमार को बेहद अच्छी तरह जानते हैं। हम दोनों एक जैसी पृष्ठभूमि से आए हैं। मेरी पहली फिल्म 'सौगंध' के जरिये ही मैं गुलशन कुमार से जुड़ गया था।
क्या कहना है निर्देशक सुभाष कपूर का... अगले पेज पर
सुभाष कपूर कहते हैं 'जब विक्रम मल्होत्रा ने इस फिल्म का आइडिया मेरे साथ साझा किया तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं अपनी टीम से अक्सर कहता था कि मैं गुलशन जी पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा।'
इस फिल्म को बनाने की घोषणा गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के जन्मदिन पर की गई क्योंकि गुलशन अपनी बेटी को बेहद चाहते थे। फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत से शुरू होगी।