Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BOX OFFICE : अक्षय-रितिक की फिल्में नहीं टकराएंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें BOX OFFICE : अक्षय-रितिक की फिल्में नहीं टकराएंगी
बाजीराव मस्तानी और दिलवाले की टकराहट से बॉलीवुड वालों ने सबक सीख लिया है। इस टक्कर से दोनों फिल्मों को नुकसान हुआ। हालांकि 'बाजीराव मस्तानी' सफल रही, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' को असफलता का स्वाद चखना पड़ा। नतीजा ये निकला कि 'सुल्तान' और 'रईस' की टक्कर टल गई। अपन ईगो को साइड में रखते हुए शाहरुख ने 'रईस' को सीधे छ: महीने आगे बढ़ा दिया। 
एक और टक्कर टल गई है। 12 अगस्त को रितिक रोशन की 'मोहन जोदारो' और अक्षय कुमार की 'रूस्तम' में टक्कर होने वाली थी। दोनों फिल्मों के निर्माता टस से मस नहीं हो रहे थे। 12 तारीख पर ही अड़े हुए थे। लेकिन अब एक निर्माता ने फैसला कर लिया है कि वह अपनी फिल्म को एक सप्ताह पहले रिलीज करेगा। 
कौन है वो निर्माता... अगले पेज पर

खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' अब 12 के बजाय 5 अगस्त को रिलीज होगी यानी कि एक सप्ताह पहले। 12 अगस्त वाला सप्ताह रितिक की फिल्म को दे दिया है। अक्षय ने रितिक की फिल्म को आगे या पीछे खिसकाने के लिए कहा था, लेकिन बात जब अनसुनी कर दी गई तो अक्षय ने अपनी ही फिल्म खिसका ली। 
क्या है अक्षय की 'रूस्तम' में... अगले पेज पर

अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' कावस मानेकशाह नानावटी के किरदार पर आधारित बताई जा रही है। इस ऑफिसर ने 1959 में अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ को लेकर श्रद्धा और आलिया आमने-सामने!