अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' को जब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया तो सिनेमाघर वालों को इस बात का बुरा लगा। पहली बार इतने बड़े स्टार की फिल्म सीधे सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखा दी गई। दिवाली के त्योहार पर इस फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद सिनेमाघर वालों को थी, लेकिन अक्षय डील कर चुके थे।
सिनेमाघर वाले इस बात के लिए भी राजी थे कि आप भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करो, लेकिन साथ ही सिनेमाघर में भी इसे रिलीज करने की इजाजत दे दो ताकि वे भी कुछ कमा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
बहरहाल खबर आई है कि भारत में कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों ने लक्ष्मी फिल्म अपने थिएटर में दिखा दी। उन्होंने फिल्म को कॉपी कर पैन ड्राइव के जरिये फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघर में किया। यह पूरी तरह गैर कानूनी है क्योंकि फिल्म के थिएटर के राइट्स बिके ही नहीं हैं।
सिनेमाघर वालों ने टिकट बेचे और पूरी रकम खुद रख ली। दर्शकों को पता ही नहीं चला कि वे जो फिल्म देख रहे हैं वो पायरेटेड है। देखना ये है कि फिल्म के निर्माता अब क्या कदम उठाते हैं।