Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'लक्ष्मी बॉम्ब' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को दिखे थे भूत? एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'लक्ष्मी बॉम्ब' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को दिखे थे भूत? एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा
, रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (12:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार है। फिल्म में अक्षय के लुक से लेकर गानों तक, सबकुछ ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की है। इस दौरान अक्षय ने एक ऐसा किस्सा बताया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया।

 
इस फिल्म को लेकर अक्षय ने मनीष पॉल से बातचीत की थी। मनीष पॉल ने अक्षय से ये भी पूछा था अगर शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ भूतिया जैसा महसूस हुआ हो। अगर उन्होंने शूटिंग के दौरान भूत देखे हों। 
 
webdunia
इसपर अक्षय ने मनीष पॉल की चुटकी लेते हुए कह दिया कि हां उन्हें कुछ अजीब तो लगा था। उन्होंने बताया- हमे एक खाली ग्राउंड में शूटिंग करनी थी। तो हम लोगों ने मड आयलैंड में शूटिंग करने का फैसला किया। लेकिन वहां पर कुछ अजीब-अजीब होने लगा। कभी बारिश हुई, कभी शॉट सर्किट हो गया. इस वजह से हमे शूटिंग की जगह ही बदलनी पड़ गई।
 
जब मनीष इस बात पर भरोसा करने ही वाले थे, अक्षय ने हंसते हुए इसे एक मजाक बता दिया। उन्होंने कहा- ऐसा कुछ तो हुआ ही नहीं था। अक्षय का ये मजाकिया अंदाज सभी को हंसने पर मजबूर कर गया।
 
बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर कॉमेडी है। फिल्म में अक्षय के अंदर एक भूत घुस आता है जो बाद में खूब बवाल काटता है। फिल्म में अक्षय संग कियारा आडवाणी आएंगी। यह फिल्म 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के बाद शाहरुख खान ने गौरी से बोला था झूठ, हनीमून के लिए पेरिस बोलकर ले गए थे इस जगह