Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंजीनियर डे पर अक्षय कुमार ने दिया जसवंत सिंह गिल को ट्रिब्यूट, बोले- मां बाप की इच्छा पूरी हो गई...

हमें फॉलो करें इंजीनियर डे पर अक्षय कुमार ने दिया जसवंत सिंह गिल को ट्रिब्यूट, बोले- मां बाप की इच्छा पूरी हो गई...

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (12:44 IST)
akshay kumar pays tribute to jaswant singh gill: इंजीनियर दिवस उन लोगों के लिए खास है जो हमारी दुनिया को आकार देने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले इंजीनियरों की प्रतिभा और समर्पण की सराहना करते हैं। ऐसे में इस खास दिन पर अक्षय कुमार, जो स्क्रीन्स पर अंजान रियल लाइफ हिरोज का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं, ने कुछ समय निकालकर रियल लाइफ सेवियर और पूजा एंटरटेनमेंट की रेस्क्यू थ्रिलर 'मिशन रानीगंज' के अपने ऑन-स्क्रीन किरदार जसवंत सिंह गिल को श्रद्धांजलि दी।
 
अपने ट्रेडमार्क ह्यूमरस अंदाज में, अक्षय ने वास्तविक जीवन के वीर दिवंगत जसवंत गिल की एक तस्वीर साझा की, जिन्होंने फिल्म में उनके किरदार को प्रेरित किया है। इस तस्वीर में 1961 के युवा जसवंत गिल को कैप्चर किया गया है, जो अपने आईएसएम कॉलेज के बाहर गर्व से खड़े हुए हैं, जहां उन्होंने माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
 
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी Engineers डे। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। लेकिन फिर मुझे मिशन रानीगंज में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। मां बाप की इच्छा पूरी हो गई। 
 
जसवंत गिल की कहानी इंस्पायरिंग और हिरोइक दोनों है। वह न केवल पेशे से इंजीनियर थे, बल्कि उन्होंने रानीगंज हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उनकी बहादुरी और समर्पण ने उन्हें हर मायने में एक सच्चा गुमनाम हीरो बना दिया।
 
webdunia
बता दें, अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो गुमनाम हीरों और इंस्पायरिंग असल लाइफ किरदारों को पूरी शिद्दत से स्क्रीन्स पर जीने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने 'मिशन रानीगंज' में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया हैं। ऐसी कहानियों को सामने लाने के उनके समर्पण ने न केवल दर्शकों का एंटरटेन किया है, बल्कि जसवन्त गिल जैसे व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर भी रोशनी डाला है।
 
इस इंजीनियर दिवस पर, जैसा कि हम समाज में इंजीनियरों के योगदान का जश्न मनाते हैं, टीम 'मिशन रानीगंज' द्वारा इस महान रेस्क्यू मिशन के पीछे के वास्तविक जीवन के हीरो को दी गई श्रद्धांजलि उन असाधारण व्यक्तियों की याद दिलाती है, जिन पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता है।
 
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे।
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। एक ऐसा कोल माइन एक्सीडेंट जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों को दर्शाती यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

49 साल की उम्र मलाइका अरोरा ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, शेयर की तस्वीरें