Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार करेंगे रेस्क्यू मिशन पर आधारित फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार करेंगे रेस्क्यू मिशन पर आधारित फिल्म
अक्षय कुमार लगातार फिल्म पर फिल्म किए जा रहे हैं। इन दिनों वे असल जिंदगी पर आधारित अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं। पिछले साल, उनकी दो फिल्में (रुस्तम और एयरलिफ्ट) असली घटनाओं से प्रभावित थीं। इस साल भी अक्षय इसी तरह की एक फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं, यह फिल्म है 'पैडमैन'।

इसके अलावा अक्षय ने भारत को आजादी के बाद मिले पहले ओलंपिक गोल्ड मैडल की कहानी पर आधारित 'गोल्ड' साइन कर ली है, साथ ही वे गुलशन कुमार की बॉयोपिक पर बनी मुगल में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। अब अक्षय इस तरह की एक और फिल्म करने जा रहे हैं। 
 
अक्षय को रानीगंज कोलफील्ड रेस्क्यू मिशन (1989 में रानीगंज के कोयला खदान में हुए बचाव मिशन) पर फिल्म बनाने के अधिकार मिल गए हैं। कोयला खदान में 65 श्रमिक फंस गए थे। उन्हें बचाने वाले शख्स का नाम है जसवंत सिंह गिल, एडीशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर। जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी को निकाला था। 
 
उन्होंने खुद बोरहोल के माध्यम से कैप्सूल में पहुंचकर सबको बचाया था। इस बचाव कार्य में करीब 6 घंटे लगे थे। गिल को राष्ट्रपति द्वारा सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक दिया गया था। 
 
फिल्म कब शुरू होगी फिलहाल यह तय नहीं हुआ है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तलाक के बाद सिंगल स्टेटस का मजा ले रही हैं मलाइका अरोरा